NEWS : पाकिस्तान के संपर्क में था मर्चेंट नेवी कर्मी, ATS के पहुंचते ही गांव में हड़कंप | Nation One
NEWS : उत्तर प्रदेश के जिले के एक युवक का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। युवक पिपराइच इलाके का रहने वाला है। इसकी भनक लगते ही गुरुवार की शाम UP ATS ने उसे उठा लिया है। पहले तो ATS टीम पिपराइच थाने में उससे करीब चार घंटे तक पूछताछ की। लेकिन, उसके जवाब से संतुष्ट न होने पर ATS उसे अपने साथ ले गई है।
बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था, उसके खाते में रुपये भी आए हैं। फिलहाल युवक के परिवार वाले उसे शरीफ बता रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस तरह की कोई हरकत नहीं कर सकता है। ATS को जरूर कोई गलतफहमी हुई है।
NEWS : गोवा से अपने गांव आया था
दरअसल, पिपराइच इलाके का रहने वाला युवक मर्चेंट नेवी में गोवा में काम करता था। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है। उसके पिता का करीब 15 साल पहले निधन हो गया है। करीब चार महीने पहले ही वह गोवा से अपने गांव आया था, तब से गांव पर ही रह रहा था। गुरुवार की शाम को पिपराइच पुलिस के साथ ATS उसके घर पहुंची और पूछताछ के लिए पहले पिपराइच थाने ले आई।
युवक की मां से पुलिस ने बताया कि साइबर से जुड़ा मामला है, पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा। दो गाड़ी से करीब 10 की संख्या में आई ATS की टीम ने करीब चार घंटे तक थाने में पूछताछ की। उन्होंने एक युवक का लिंक दिखाते हुए यह जानने की कोशिश की कि वह उससे सोशल साइट के जरिए कब से और क्यों जुड़ा है।
NEWS : पाकिस्तानी एजेंट से जुड़ा है लिंक
सूत्रों के मुताबिक ATS जिससे लिंक जुड़ना दिखा रही थी, वह पाकिस्तानी एजेंट बताया जा रहा है। यही नहीं उससे पैसे के लेन-देन से जुड़ी जानकारी भी ATS ने जानने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि युवक के खाते में पैसा भी आया है।
टीम ने यह जानने की कोशिश किया कि आखिर उसे किस बात का पैसा मिला है। पूछताछ के बाद जब टीम संतुष्ट नहीं हुई तो युवक को अपने साथ लेकर रात करीब 8 बजे निकल गई। इस दौरान ATS ने परिवार वालों का नंबर भी लिया। युवक का आगे क्या करना है, ATS ने इसकी उन्हें जानकारी देने की बात कही है।
Also Read : NEWS : हिंदू राष्ट्र को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात | Nation One