Crime : दादी की रोक-टोक से परेशान पोती ने ब्रॉयफ्रेंड के दोस्त को ब्लैकमेल कर करवाई हत्या | Nation One
Crime : उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस ने चौंका देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। दो दिन पहले ज्वालापुर इलाके में तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले का पर्दाफाश हो गया है।
पीड़िता की दिनदहाड़े हत्या के पीछे पोती ही मास्टरमाइंड निकली। प्यार में कांटा बनने पर युवती ने अपने ब्रॉयफ्रेंड के दोस्त को ब्लैकमेल करते हुए दादी के मर्डर की साजिश रची।
आरोपी ने हथौड़े से सिर पर वार कर बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया। 12वीं पास पोती और बीबीए के छात्र मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पेशे से तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा अपने परिवार के साथ गंगा सप्तमी के अवसर पर पूजा-पाठ के लिए हरकी पैड़ी गए थे। दोपहर के समय उनकी मां अर्चना घर पर अकेली थी। घर के अंदर दाखिल होकर किसी ने सिर पर भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी।
घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाले गए। जिसमें दिखाई दिए संदिग्ध की तलाश की गई। आरोपी उदित झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। बताया कि पीड़िता की पोती उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड है।
Crime : प्रेमी को पैसे देती थी युवती
एएसपी डोबाल ने बताया कि प्रेमिका घर से पैसे चोरी करते अपने प्रेमी को देती है। दादी ने पैसे कहीं और रखने शुरू कर दिए। इससे परेशान होकर पोती ने दादी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
Crime : प्रेमी के दोस्त को किया ब्लैकमेल
अनुराग के मित्र उदित का अफेयर कनखल की एक युवती से था। उदित और उसकी गर्लफ्रेंड के फोटो-वीडियो आरोपी युवती के पास थे। उसने सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उदित को ब्लैकमेल किया और दादी की हत्या के लिए राजी कर लिया।
Crime : हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार
एएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लड़की के कहने पर आरोपी उदित ने ज्वालापुर बाजार से हथौड़ा खरीदा। घर में घुसकर सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या को अंजाम दिया। मामले में पोती और उदित झा को अरेस्ट कर लिया गया था। अनुराग सहित अन्य की भूमिका की पुलिस जांच की रही है।
Also Read : Crime : चाचा ने लूटी नाबालिग भतीजी की अस्मत, मां ने आरोपी को कराया गिरफ्तार | Nation One