NEWS : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों और संवाददाताओं से बात करते हुए ये जानकारी दी कि उन्हें ऐसी उम्मीद है कि ईरान अब जल्द ही इजराइल पर हमला करेगा. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ये निश्चित नहीं पता की हमला कब होगा लेकिन मेरी उम्मीद के मुताबिक ये हमला जल्द से जल्द होगा. इसके आगे बाइडेन ने कहा कि हम इजराइल के समर्थन में हैं और उसकी रक्षा करेंगे. हम इजराइल रक्षा में हर संभव मदद करेंगे. ईरान को सफल होने से रोकना चाहिए.
1 अप्रैल को सीरिया में इजराइल हमले के कारण ईरान के तीन जनरल मारे गए थे. जिसके बाद बाद ईरान जवाबी हमला करेगा इसके आसार बढ़ गए हैं. इजराइल पर होने वाले ईरानी जवाबी हमले को लेकर अमेरिका भी हाई अलर्ट पर है क्योंकि इससे युद्ध की आशंका बढ़ गई है. व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से स्थिति पर लगातार अपडेट प्राप्त कर रहा है.
NEWS : भारतीय को ईरान और इजराइल न करने की दी गई है सलाह
भारत, ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई देशों ने मौजूदा स्थिति को देखते सभी नागरिकों को सलाह दी है कि वे ईरान और इजराइल की यात्रा न करें. और जो लोग ईरान और इजराइल में हैं, वे भारतीय दूतावासों से संपर्क में रहें और अपना पंजीकरण कराएं.
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम इस पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं.’ अमेरिका इजरायल की तरफ लॉन्च किए गए सभी हथियारों को रोकने की कोशिश करेगा.
इजराइल द्वारा किए गए सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए 1 अप्रैल को हमले के बाद ईरान ने साफ तौर पर कहा था कि वे इजराइल को मुंहतोड़ जवाब देगा. लेकिन वे ऐसा कब और कैसे करेगा? ये वे अपने हिसाब से तय करेगा. आपको बता दें कि दमिश्क हमले में तीन सीनियर सैन्य कमांडर सहित 7 ईरानी नागरिकों की जान चली गई थी.
Also Read : NEWS : पीरियड्स में टेंशन को कहें बाय-बाय, छात्राओं की छुटि्टयों का नियम बदला, पढ़ें | Nation One