वेब स्टोरी

NEWS : ईडी ने की छापेमारी, वाशिंग मशीन में मिली 2.5 करोड़ की नकदी | Nation One

NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रवर्तन निदेशालय अपने पूरे फार्म में है। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के मामले में पांच शहरों में कैप्रीकोरियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशकों से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारे।

एक निदेशक के ठिकाने से 2.54 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुए जिसमें से कुछ रकम वॅाशिंग मशीन में छिपाई हुई थी। छापों में आपत्तिजनक दस्तावेज और कई डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

NEWS : दस्तावेजों की जांच कर रही है ED

ईडी सूत्रों के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और कुरुक्षेत्र में छापे मारे गए। भारत के बाहर विदेशी करेंसी भेजने का आरोप है। ईडी की जांच में पता चला की आरोपी कंपनियां व उनके निदेशक करीब 1800 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी देश से बाहर भेजने के संदिग्ध लेनदेन में शामिल हैं।

ईडी ने कंपनियोंं के 47 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है ताकि किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सके। ईडी बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Also Read : NEWS : Article 370 के बाद अब जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाएगी मोदी सरकार, अमित शाह का बड़ा एलान | Nation One 

लखनऊ से देहरादून के लिए भी दौड़ पड़ी Vande Bharat Express, यह है रूट और किराया | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed