वेब स्टोरी

News : गांव के बाहर तालाब में मिला किशोरी का शव, पिता ने लगया हत्या का आरोप | Nation One
News : पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी 11 अक्टूबर को लापता हो गई थी। लेकिन सोमवार की देर रात उसका शव बरामद हुआ वहीं उसके पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव अपने कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

News : क्या है पूरा मामला।

ये पूरा मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां रहने वाला व्यक्ति ने बताया वो दिल्ली में मज़दूरी का काम करता है और उसका परिवार पत्नी और बच्चे घर पर ही रहते हैं वहीं 11 अक्टूबर को उसकी 13 साल की बेटी घर से बाहर जाती है लेकिन जब काफी देर होने के बाद भी वो घर नहीं आती है तो किशारी की मां उसकी काफी खोजबीन करती है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगता फिर उसके पिता को सूचना दी जाती है जिस पर वो तुरंत दिल्ली से घर आता है।

News : क्या है पिता का कहना।

पिता का कहना था कि उसकी पुत्री से गजरौला क्षेत्र का रहने वाला युवक बात किया करता था वहीं पिता आगे बताते हैं कि दोनों युवकों ने चोरी छिपे उसकी पुत्री को मोबाईल भी दिया था इस शक के चलते वो उंन युवकों के घर भी पहुंचा लेकिन उंन युवकों उसकी पुत्री यहां होने से साफ इंनकार कर दिया। जिसके बाद उसका पिता सुनगढ़ी पहुंचकर पुलिस को तहरीर देता है।

News : पुलिस ने किया मामला दर्ज।

लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर देती है। जांच के दौरान कई युवकों को हिरासत में भी लेकर पूछताछ की जाती है। लेकिन वहीं सूचना मिलती है कि लापता हुई लड़की का देर रात शव गांव के पास तालाब में मिलता है। वहीं इस पूरे मामले में परिवार वालों की मौजूदगी में शव को कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए हाॅस्पिटल भेज दिया जाता है। आपको बतादें कि सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट : रीमा पंडित Also Read : News : बहराइच हिंसा से पीड़ित परिवार से आज मिलेंगे सीएम योगी, गई थी एक शख्स की जान | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed