News : बेटी को प्रेमी के साथ OYO होटल में पकड़ा, परिजनों ने काटा बवाल | Nation One
Updated: 25 December 2024Author: Nation One NewsViews: 65
News : मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के ओयो होटल में परिजनों ने बेटी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। उसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामले की सूचना पुलिस को हुई, तो उसने पर मौके पर पहुंचकर किशोरी, प्रेमी और होटल मालिक को हिरासत में लिया। थाने में लड़की परिजन व लड़के के परिजनों के बीच काफी देर हंगामा हुआ। इस बात की गनीमत रही कि थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे नहीं चलाए। परिजन लड़की को लेकर थाने से कुछ देर बाद चले गए। उन्होंने किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत नहीं कराई है। उसके बाद पुलिस ने होटल मालिक व लड़की के प्रेमी को जाने दिया। मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के किला रोड पर मौजूद ओयो होटल का है। सोमवार की सुबह आठ बजे स्कूल ड्रेस में किशोरी घर से निकली, लेकिन वह पास के गांव के युवक के साथ ओयो होटल पहुंच गई। यहां दोनों ने एक कमरा बुक किया। इस दौरान होटल मालिक ने दोनों से आईडी प्रूफ नहीं लिया। इस दौराना छात्रा के परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी किसी के साथ ओयो रूम में है।
News : कमरे से बेटी को परिजनों ने किया बरामद
परिजन इस बात का पता करने तुरंत ही ओयो होटल पहुंच गए। उन्होंने होटल मालिक से कमरा खुलवाया, जिसमें उनकी बेटी एक युवक के साथ मौजूद थी। परिजनों ने यह देखकर हंगामा खड़ा कर दिया। युवक और होटल मालिक से हाथापाई की। परिजनों ने उसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी।
News : युवक के परिजनों को भी बुलाया थाने
पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने होटल मालिक, छात्रा और युवक को हिरासत में ले लिया। थाने पहुंचकर युवक के परिजनों को भी मामले की सूचना दी। उसके बाद छात्रा और उसके प्रेमी के परिजन आमने-सामने हो गए, जिससे थाने में ही जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे।
News : पुलिस को नहीं मिली तहरीर
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रा के परिजन बिना किसी शिकायत के ही थाने से चले गए। वह बिना किसी कार्रवाई के अपनी बेटी को ले गए। तहरीर आने पर कार्रवाई करेंगे।
Also Read : News : मनाली में भारी बर्फबारी के बाद कई वाहन फंसे, 700 लोगों को बचाया गया | Nation One