NEWS : CM Yogi का बड़ा दावा, बोले- 2024 में ही नहीं 2032 को भी आएगी BJP | Nation One
NEWS : यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में जहां एक तरफ विपक्ष लगातार कई मुद्दों को लेकर पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सदन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि ‘हमारी सरकार सिर्फ 2024 में ही नहीं, बल्कि 2027 और 2032 में भी दोबारा बनेगी।
दरअसल सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिली रही है। विपक्ष के नेता अखिलेश यादव सूखे-बाढ़, विकास, सरकारी अस्पताल समेत अन्य मुद्दों पर सरकार के सामने सवाल खड़े करते हुए नजर आए तो सीएम योगी ने भी अखिलेश यादव पर तुलसीदास की एक कविता की पंक्तियों का प्रयोग करते हुए निशाना साधा और कहा “तुलसीदास जी ने कहा था ‘समरथ को नहीं कोई दोष गोसाईं।
‘ गरीबों, किसानों और दलितों की समस्याएं। आप उनका दर्द कैसे समझेंगे? देश में हर कोई जानता है कि उन्होंने सबसे पिछड़ों और पिछड़े लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया”।
NEWS : किसानों पर नहीं दिया ध्यान
बता दें कि अखिलेश और योगी आदित्यनाथ के बीच पांच सवाल-जवाब को लेकर तीखी बहस छिड़ी। सीएम योगी ने किसानों के प्रति ध्यान दिलाते हुए कहा कि महान किसान नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का मानना था कि देश के विकास का रास्ता गांवों की गलियों से होकर गुजरता है।
अगर सपा पार्टी ने अपने कार्यकाल के समय चौधरी चरण सिंह की बातों पर जरा भी ध्यान दिया होता और उस पर विचार किया होता, तो संभव है कि उत्तर प्रदेश में अपने इतिहास में किसान आत्महत्या की इतनी अधिक घटनाएं नहीं देखी होती। सदन में दो घंटे से अधिक के अपने संबोधन में सीएम ने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए उठाए हर कदम का आंकड़ों के साथ ब्योरा रखा।
NEWS : जनता को BJP पर विश्वास
विधानसभा में बाढ़ और सूखे से लेकर गोरखपुर के जलजमाव के मुद्दे पर उठाए गए और सीएम योगी न विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देते हुए दुष्यंत कुमार का शेर पढ़ा, ‘तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं/कमाल ये है कि तुम्हें यकीन नहीं।’ विपक्ष के जनविरोधी रवैये के कारण ही 2014, 17, 19 और 22 में जनता ने जनादेश नहीं दिया।
2024 में भी जनता यूपी में विपक्ष को जीरो पर लाने का मन बना चुकी है। 24 के जनादेश का फैसला कल (बुधवार) संसद में हो गया है। यूपी में 2027 के बाद भी विपक्ष वेटिंग में रहेगा और रवैया नहीं बदला तो जहां हैं वहां भी बैठने लायक नहीं बचेंगे।
Also Read : NEWS : कनाडा में हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों ने बनाया निशाना, परिसर में तोड़फोड़ | Nation One