नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमव बेरी से सीएम धामी की मुलाकात | Nation One
सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के दौरे पर आए नीती आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी से मुलाकात कर राज्य की भूगोलीक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नितियों का निर्धारण करने का अनुरोध किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में आयोग उपाध्यक्ष के साथ विभागीय बैठक के दौरान अहम मुद्दों पर चर्चा की।
सीएम ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष से पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए स्थानीय लोगो की आजीवीका बढ़ाने वाली नीति बनाने का भी आग्रह किया।
साथ ही वार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड में पर्वतीय, मैदानी,भाबर और तराई क्षेत्र हैं। राज्य में आपदा, वनाग्नि, पलायन और फ्लोटिंग जनसंख्या बड़ी चुनौती है। दो देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे होने से उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है।
वही आयोग उपाध्यक्ष ने सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को प्रथम स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री को हर संभव मद्द का आशवासन दिया।