News : लोकसभा चुनाव की काउंटिंग में हुई बड़ी चूक? ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा | Nation One
News : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ADR का कहना है कि 538 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए और गिने गए मतों के बीच भारी अंतर पाया गया है। उनके विश्लेषण के मुताबिक, 362 क्षेत्रों में 5,54,598 वोट कम गिने गए हैं, जबकि 176 क्षेत्रों में 35,093 वोट ज्यादा गिने गए हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। ADR के संस्थापक, जगदीप छोकर ने कहा कि फाइनल पोलिंग डेटा के जारी करने में अत्यधिक देरी, वोटिंग आंकड़ों की अनुपलब्धता और चुनाव परिणामों की वैधता पर अस्पष्टता के कारण मतदाताओं में संदेह उत्पन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने न तो वोटों की गिनती पर अंतिम डेटा जारी किया तथा न ही मतदान प्रतिशत में वृद्धि की सही जानकारी प्रदान की। हालांकि, एडीआर ने यह नहीं बताया कि वोटों के इस अंतर से कितनी सीटों पर अलग नतीजे आए. ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव आयोग अब तक इस बारे में कोई उचित स्पष्टीकरण देने में नाकाम रहा है कि उसने वोटों की गिनती पर अंतिम तथा प्रामाणिक डेटा जारी करने से पहले चुनाव परिणाम घोषित क्यों किए. EVM में पड़े वोटों, उनकी गिनती में अंतर, चुनाव संपन्न होने के कुछ दिन बाद आखिरी मतदान प्रतिशत में वृद्धि, बूथ वाइज डाले गए वोटों की संख्या का खुलासा न करना, डाले गए वोटों के आंकड़े जारी करने में अनुचित देरी और अपनी वेबसाइट से कुछ डेटा को हटाने पर भी चुनाव आयोग की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. ADR के फाउंडर जगदीप छोकर ने कहा, 'लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों में देखे गए कई उल्लंघनों, अवैधताओं तथा अनियमितताओं की गंभीर घटनाओं को निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 में दोहराये जाने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने में नाकाम रहा है. इससे मतदाताओं के मन में संदेह पैदा हो गया है. इन आशंकाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इनके समाधान के प्रयास होने चाहिए.'











