NEWS : ‘अतीक अहमद अमर रहें’, जुमे की नमाज के बाद माफिया के समर्थन में लगे नारे | Nation One
NEWS : बिहार की राजधानी पटना में माफिया अतीक अहमद और अशरफ के समर्थन में जुमे की नमाज के बाद नारे लगाए गए। नारे लगाने वालों की जमात में शुमार लोगों ने दोनों माफिया ब्रदर्स को शहीद का दर्ज दिया।
इसके अलावा पुलिस अभिरक्षा में मारे गए दोनों माफियाओं के प्रति अपनी सहानुभूति भी दिखाई। वहीं, पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए कि आखिर कैसे पुलिस की मौजूदगी के बीच पत्रकारों के भेष में आए तीनों युवकों ने दोनों माफिया ब्रदर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बता दें कि इससे पहले भी कई लोग दोनों माफिया ब्रदर्स के प्रति अपनी सहानुभूति दर्ज करा चुके हैं। यहीं नहीं, कई लोग दोनों को भारत रत्न देने की भी मांग कर चुके हैं।
बीते दिनों अपनी इसी मांग को लेकर कांग्रेस नेता राजकुमार चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने सवालिया लहजे में कहा था कि आखिर क्यों दोनों माफिया को भारत रत्न नहीं दिया गया।
NEWS : अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमे
हालांकि, बाद में राजकुमार को कांग्रेस ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। वहीं, महाराष्ट्र के बीड इलाके में दोनों माफिया ब्रदर्स को शहीद बताते हुए पोस्टर लगाए गए थे, जिसकी शिकायत बाद में विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस में की और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
ध्यान रहे कि अतीक अहमद के खिलाफ 100 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। माफिया और उसका पूरा परिवार उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था।
जिसकी जांच चल रही थी और अदालत फैसला भी सुना चुकी थी, लेकिन गत दिनों जिस तरह से प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के बाहर पत्रकारों के भेष में तीन युवकों ने अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि, योगी सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग और एसआईटी का गठन किया है। गत गुरुवार को इस घटना का रि-क्रिएशन भी किया गया था। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Also Read : NEWS : पाक मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आएंगे भारत, PM मोदी पर दिया था विवादित बयान | Nation One