News : बहराइच हिंसा के बीच लखनउ से आईं प्रेम और सौहार्द की तस्वीरें, मुस्लिम दिखे राम की झलक पाने को बेताब | Nation One
News : एक तरफ बहराइच में जहां हिंसा, आगजनी, गुस्सा है वहीं लखनउ से आई इंन तस्वीरों ने सामाजिक सौहार्द को दर्शाया है वहीं एक नज़र राम की झलक पाने के लिए बेताब दिखीं मुस्लिम महिलाएं।
आपको बता दें कि यूपी के बाराबंकी में जहां सामाजिक सौहार्द नफरत, हिंसा, क्रोध राजनीति की भेंट चढ़ रहा है तो वहीं लखनउ के एशबाग से आईं ये तस्वीरें दिल को सुकून दे रही हैं। जो प्रेम और सौहार्द को और मज़बूत करती नज़र आ रही हैं।
News : लखनउ के ऐशबाग में रामलीला शोभायात्रा की ये तस्वीरें हैं।
वहीं इंन तस्वीरों को अपने मोबाईल के कैमरों में कैद करती मुस्लिम महिलाओं की ख्वाहिश भी दिखी।
वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि एशबाग रामलीला में हमेशा से ही हिंदुओं और मुस्लिमों का सौहार्द दिखाई देता है।
साथ ही आपको ये भी बताते चलें कि एशबाग की रामलीला लखनउ की प्राचीन रामलीलाओं में से एक मानी जाती है।
Also Read : News : बहराइच हिंसा से पीड़ित परिवार से आज मिलेंगे सीएम योगी, गई थी एक शख्स की जान | Nation One