वेब स्टोरी

News : केदारेश्वर मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा, 500 फीट नीचे खाई में गिरा ऑटो | Nation One
News : झांसी में आज यानी रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई। पहाड़ी पर बने केदारेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौट रही युवतियों की ऑटो पहाड़ से नीचे गिर गई। हादसे में 8 युवतियां और ड्राइवर घायल हो गए।

News : संतुलन बिगड़ने से गिरा ऑटो

सावन के महीने में पहाड़ी में ऑटो या अन्य किसी भी वाहन से ऊपर जाना सख्त मना था। आज पुलिस ड्यूटी से नदारद थी, ऐसे में ऑटो वाला ऑटो को ऊपर तक ले गया। यह घटना संतुलन बिगड़ने से हुआ, जिसमें ऑटो लगभग 500 फीट नीचे आकर गिरा।

News : झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर हुईं दो युवतियां

हादसे के बाद एसडीएम समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में घायल युवतियों को झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। यह पूरा मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के केदारेश्वर मंदिर का है। Also Read : News : “आजादी की सुबह”, जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने किया भावुक पोस्ट | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed