Nainital: मो. शमी बने मसीहा , बचाई एक व्यक्ति की जान | Nation One News

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को कई मुकाबले पर अपनी तेज गेंदबाज से मैच जीतने वाले मोहम्मद शमी अब लोगों के मसीहा बन गए हैं ।

आपको बता दे की मोहम्मद शमी इस समय नैनीताल में छुट्टियां मनाने जा रखे हैं और रास्ते में जाते समय उन्होंने एक कार को खाई में गीरा हुआ देखा और तुरंत उस गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को बचा लिया ।

इस घटना की जानकारी खुद मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है l शमी ने यह पोस्ट शनिवार को किया और लिखा ” मैं किसी की जान बचाकर खुश हूं , मैं काफी भाग्यशाली हूं कि ऊपर वाले ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है ” क्योंकि उस आदमी की कार मेरी कार से ठीक सामने वाली पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई और हमने उसे सुरक्षित बाहर निकाला है ।

शमी ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है वीडियो में शमी उस व्यक्ति की चोट पर मरहम पट्टी भी करते दिखाई दे रहे हैं ।


मोहम्मद शमी के इस वीडियो को सभी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं ।
वीडियो नीचे देखें.

Via: mohd. Shami Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *