Mirchi Baba Arrest : हमेशा चर्चा में रहने वाले वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा अब खुद रेप केस में फंस गए हैं। ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके की एक होटल से मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया गया है।
ग्वालियर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस भी साथ थी। बाबा पर एक दिन पहले ही 24 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस कराया है। फिलहाल मिर्ची बाबा को गिरफ्तार करके भोपाल लाया गया है।
Mirchi Baba Arrest : जुलाई में किया था रेप
पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। उसने शिकायत में बताया, उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं। वह निसंतान है, इसीलिए बाबा के संपर्क में आई। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया।
इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। घटना इसी साल 17 जुलाई की है। विरोध करने पर बाबा बोला- बच्चा ऐसे ही होता है। इसके बाद कहा मुंह खोला तो जान चली जाएगी।
वरना गोल मटोल बच्चा होगा। जिसके बाद महिला की शिकायत पर बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिर्ची बाबा भोपाल के थाने में 376 का आरोपी है।
Also Read :