ज्ञानवापी के बाद Bhojshala में ASI की जांच शुरू, पूजा होगी या नमाज, फैसला जांच के बाद | Nation One
Bhojshala : मथुरा-काशी के साथ अब मध्य प्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला मंदिर पर शुक्रवार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की पांच सदस्यीय टीम ने पहुंचकर सर्वे कार्य शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि हिन्दू फार जस्टिस ने भोजशाला में पूजा का अधिकार देने और नमाज बंद करने की मांग को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक दिन पहले ही एएसआई सर्वे के आदेश दिए थे।
हालांकि, शुक्रवार की नमाज के चलते मुस्लिम समाज को नमाज के लिए 1 बजे से 3 बजे तक का समय दिया गया है। दरअसल, भोजशाला में मंदिर और नमाज को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष ही अपना अधिकार प्रदर्शित करते रहे हैं। इसलिए यहां पर नमाज और पूजा पुलिस की देखरेख में कराई जाती है। बसंत पंचमी पर हमेशा एक विवाद की स्थिति बनती है। खासकर तब जब यह दिन शुक्रवार हो। ज्ञानवापी के बाद देश में यह दूसरा सबसे प्रमुख विवाद है।
शुक्रवार सुबह 6 बजे एएसआई की पांच सदस्यीय धार की भोजशाला पहुंची और सर्वे कार्य शुरु कर दिया है। हालांकि, हालात को मद्देनजर रखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। वहीं, जानकारी ये भी सामने आई है कि सर्वे में मुस्लिम पक्ष अभी शामिल नहीं हुआ है। उसने जांच का विरोध किया है और वह इस जांच के पक्ष में नहीं है।
हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्ष को साथ लेकर जांच करने की बात कही है। वहीं, दूसरी तरफ शहर की मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसायटी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सोसायटी ने सर्वे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की है। यह पक्ष किसी भी सर्वे के पक्ष में नहीं है। उसका दावा है कि ऐसे किसी सर्वे की जरूरत ही नहीं है। इस जमीन पर नमाज होती रही है और इस पर उनका अधिकार है।
धार के ऐतिहासिक भोजशाला मंदिर को लेकर हिन्दू पक्ष के दावे के बाद हाई कोर्ट ने एएसआई सर्वे कराने के आदेश दिए थे, जिससे एक बार फिर भोजशाला सुर्खियों में है। कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय पुरातत्व विभाग की पांच सदस्यीय टीम भोजशाला में सर्वे कर रही है।
Bhojshala : 5 हफ्ते में देनी है रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी की तर्ज पर ही अब धार की भोजशाला का सर्वे कोर्ट के आदेश पर होगा। शुक्रवार को केन्द्रीय पुरातत्व विभाग की टीम इस सर्वे का काम शुरू करेगी और पांच हफ्तों में सर्वे को पूरा कर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
बता दें कि धार की भोजशाला को लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि भोजशाला सरस्वती जी का मंदिर है जबकि मुस्लिम पक्ष भोजशाला को लेकर अपना दावा पेश करता है।
Bhojshala : सर्वे के बीच होगी नमाज, पुलिस तैनात
धार भोजशाला में सर्वे करने ASI की टीम सुबह छह बजे परिसर में पहुँची। आज शुक्रवार है और नमाज का दिन है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने नमाज के लिए दोपहर में 1 से 3 बजे तक का समय दिया है।
माहौल को देखते हुए पूरे धार शहर में सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत किए गए हैं। परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
Bhojshala : दोपहर 1 से 3 बजे तक रोका जाएगा सर्वे
भोजशाला को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों का अपना-अपना दावा है। इसी के कारण बीते लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से कोर्ट ने इससे पहले हर मंगलवार को हिंदू पक्ष को पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी है तो वहीं शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष को नमाज़ पढ़ने की अनुमति दी है।
ऐसे में ये सर्वे आज यानी शुक्रवार से शुरु हुआ है। यानी आज जुमा की नमाज के लिए मुस्लिम समाज को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच नमाज पढ़ने की अनुमति रहेगी। इस दौरान सर्वे कार्य को रोक दिया जाएगा। दोपहर 3 बजे नमाज के बाद दौबारा से सर्वे कार्य शुरु किया जाएगा।
Bhojshala : इन बिंदुओं पर हो रहा सर्वे
-भोजशाला के पूरे परिसर का सर्वे और उत्खनन वैज्ञानिक पद्धति से होगा।
-उत्खनन और सर्वे जीपीएस और जीपीआर तकनीक के साथ कार्बन डेटिंग तथा अन्य नई तकनीक का इस्तेमाल होगा।
-भोजशाला परिसर की बाउंड्रीवाल से 50 मीटर की दूरी तक सर्वे किया जाना है।
-एएसआई की पांच सदस्यों की टीम ये सर्वे कर रही है।
-सर्वे के दौरान दोनों पक्षों को मौजूद रहने के आदेश दिए गए थे।
-उत्खनन और सर्वे की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
-परिसर के सभी बंद पड़े कमरों को भी खोला जाएगा।
Also Read : Gyanvapi में जारी रहेगी पूजा, HC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका, पढ़ें | Nation One