वेब स्टोरी

Manipur Violence : दो पत्रकार समेत 27 लोग लापता, कई जिलों में भारी तनाव | Nation One

Manipur Violence : मणिपुर से परेशान करने वाली खबरों के आने का सिलसिला जारी है। हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत कम से कम 27 गैर-आदिवासी लोग लापता हैं।

Manipur Violence : लापता लोगों में 17 साल से 47 साल के लोग शामिल

स्थानीय मीडिया के दो लापता पत्रकार- 47 वर्षीय एटम समरेंद्र सिंह और 48 वर्षीय युमखैबम किरणकुमार सिंह हैं। 27 लोगों में से कुछ मई से कुछ जून से और शेष जुलाई से लापता हैं और वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, टेंग्नौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकचिंग जिलों के रहने वाले हैं। विभिन्न थानों में गुमशुदगी के मामले दर्ज कराए गए हैं। लापता लोगों की उम्र 17 साल से 47 साल के बीच है।

UP News : 1 लाख लोगों को रोजगार देगी योगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

Manipur Violence : 'आदिवासी एकता मार्च' के दौरान हिंसा

मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए 'आदिवासी एकता मार्च' के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

Also Read : Manipur मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, केंद्र ने दायर किया हलफनामा | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed