Manipur में फिर भड़की हिंसा, कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, पढ़ें | Nation One
Manipur : 3 मई 2023 से मणिपुर में शुरू हुई अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों बलों की तैनाती के बावजूद उग्रवादियों का मनोबल कम नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच एक बार हिंसा हुई है। जिस वजह से तेंगनोउपल और मोरेह जिले में हालात तनावपूर्ण बन गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुकी उग्रवादियों ने मोरेह के पास सुरक्षाबलों की एक चौकी को निशाना बना दिया। बताया जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने ना सिर्फ सुरक्षाबलों की चौकी पर बम फेंके बल्कि ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की।
इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। शहीद सुरक्षाकर्मी की पहचान वांगखेम सोमोरजीत के रूप में की गई। बता दें कि सोमोरजीत मणिपुर की राजधानी इंफाल के पश्चिम जिले के मालोम का रहने वाला है।
Manipur : पुलिस हत्या मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी चिंगथम आनंद कुमार की हत्या के मामले में सत्तारूढ़ भाजपा के एक नेता और एक पूर्व सैनिक को मणिपुर के सीमावर्ती मोरेह शहर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता की पहचान 36 वर्षीय हेमखोलाल मटे के रूप में की गई, जो पार्टी की टेंग्नौपाल इकाई के कोषाध्यक्ष हैं।
मेट के मौलसांग गांव के प्रमुख और मेट जनजाति संघ (एमटीयू) के वित्त सचिव भी हैं। पुलिस ने कहा कि राज्य बलों की एक संयुक्त टीम ने सोमवार रात मेट और मुख्य आरोपी, पूर्व सैनिक और मोरेह यूथ क्लब के अध्यक्ष फिलिप खैखोलाल खोंगसाई को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read : Manipur : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद | Nation One