Lucknow : BJP ऑफिस के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, अंदर मौजूद थे सीएम योगी | Nation One

Lucknow

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोका। महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Lucknow : पुलिस कर रही परेशान

महिला का नाम राम प्यारी बताया जा रहा है, वह लखनऊ के रानीखेड़ा की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि उसके लड़के को पुलिस परेशान कर रही है।

महिला ने कहा कि मेरा लड़का निर्दोष है, लेकिन गोसाईगंज पुलिस जबरन उसे जेल भेज रही है। फिलहाल महिला को अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

Lucknow : केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश

महिला ने बीजेपी दफ्तर के बाहर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश उस वक्त की, जब अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में बीजेपी दफ्तर से ही वर्चुअली जुड़े हुए हैं। यहीं से वह विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रदेश के प्रधानों से वर्चुअली जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : Ukraine Russia War : यूक्रेन में घायल हुए भारतीय छात्र इस मामले में चाहता है भारत सरकार की मदद, पढ़ें पूरी खबर | Nation One