लखनऊ : राजधानी लखनऊ में विधानसभा गेट नंबर 7 के सामने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक दरोगा का नाम निर्मल चौबे बताया जा रहा है। वह 87-88 बैच का सब इंस्पेक्टर था। एसआई चौबे बंथरा थाने में तैनात था। विधानसभा सत्र के दौरान उसकी ड्यूटी लगी हुई थी। इसलिए वह वहां गेट नंबर 7 पर तैनात था।
सूत्रों की माने तो सुसाइड करने वाला सब इंस्पेक्टर डिप्रेशन का शिकार था। यही वजह है उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब एसआई चौबे ने खुद को गोली मारी तो वहां गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया।
विधानसभा की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए। ऐसे में भी लोग जल्दी से उस तरफ भागे जहां से गोली चलने की आवाज़ आई थी। जब सब लोग मौके पर पहुंचे तो गेट नंबर 7 के सामने बनी पार्किंग में एसआई निर्मल चौबे जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े थे।
मौका-ए-वारदात पर ही उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी थी। फौरन एसआई निर्मल चौबे को दरोगा को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
ऐसे में ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक मृतक दरोगा बीमारी के चलते परेशान था और उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे लिखा है-मुख्यमंत्री जी मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा बीमारी से तंग आ चुका हूं और मैं अब दुनिया छोड़ कर जा रहा हूं।
रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी