भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन ‘अटल’ व्यक्तित्व वाले वाजपेयी हमेशा देशवासियों की यादों में अमर रहेंगे। लंबे वक्त से मौत से जंग लड़ रहे वाजपेयी का गुरुवार शाम 5.05 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शोक की लहर है।
#WATCH: The mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken to Smriti Sthal for the funeral. PM Modi, Amit Shah and other BJP leaders also take part in the procession. pic.twitter.com/k35LfX4Tps
— ANI (@ANI) August 17, 2018
अटल को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है, हर कोई इस महान आत्मा के अंतिम दर्शन करना चाहता है। भाजपा मुख्यालय में अटल जी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां हजारों की संख्या में पहुंचे आम से खास लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद अब उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। शाम करीब 4 बजे दिल्ली स्थित स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार होगा। प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समेत तमाम भाजपा के नेता अटल जी के अंतिम यात्रा में पैदल शामिल हुए।
LIVE : Last rites of former PM Atal Bihari Vajpayee Ji from BJP HQ to Rashtriya Smriti Sthal, Delhi. #AtaljiAmarRah… https://t.co/rZdeVvCNkg
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018