कोटद्वार: तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार,मौके पर मौत…
लैंसडौन: उत्तराखंड के लैंसडौन में एक महिला पर गुलदार ने जोरदार हमला किया। जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जिससे आस-पास के इलाके में दहश्त को माहौल पैदा हो गया है।
बता दे कि रविवार को ग्राम जुवा निवासी बाली देवी…
यह पुरी घटना लैसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत ग्राम जुवा का है। जहां एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया है। बता दे कि रविवार को ग्राम जुवा निवासी बाली देवी (40 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र सिंह अन्य दिनों की भांति गांव से कुछ दूर खेतों में बकरियां चुगा रही थी। इसी दौरान एक गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला ने वन क्षेत्राधिकारी…
जैसे ही बाली देवी बकरी को गुलदार के जबड़े से छीनने लगी, गुलदार ने बाली देवी पर ही हमला कर दिया और मौके पर ही मिहला की मौत हो गई। बाली देवी के साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने गांव में आकर घटना की सूचना दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला ने वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।