वेब स्टोरी

Kanpur : कानपुर हिंसा का नया वीडियो आया सामने, प्री प्लान्ड तरीके से हुआ था हमला | Nation One

Kanpur : कानपुर हिंसा के मामले को लेकर लगातार सामने आ रहे वीडियो और सीसीटीवी फुटेज हिंसा के दौरान हुए उपद्रव को बयां करती है। वहीं हिंसा का नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्री प्लान्ड तरीके से हमला किया गया है।

सामने आयी वीडियों में हमलावर गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं साथ ही दुकानों से सामान भी लूटते दिखाई पड़ रहे हैं। दंगाइयों ने बाइक को पूरी तरह तोड़ डाला साथ ही दुकान से कोल्डड्रिंक के गत्ते लूट लिए।

Kanpur : दंगाइयों की मंशा पथराव

इसके बाद दंगाइयों ने कूलर का सामान भी लूटा। दंगाइयों की मंशा पथराव, बमबाजी कर लोगों को घायल करने की ही नहीं थी बल्कि वह दुकानों और सामान को भी नुकसान पहुंचाना चाहते थे।

सामने आयी इस वीडियो में ये भी स्पष्ट हुआ कि दंगाइयों ने किशोरों को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया। उपद्रव में सबसे आगे किशोर नजर आ रहे हैं जिनमें अधिकतर ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है।

Also Read : Covid 19 In India : फिर डराने लगा कोरोना, एक दिन में 7,240 नए मामले आए सामने | Nation One
Also Read : Delhi Viral News: स्कूल का काम ना करने पर मां ने दी मासूम को रोंगटे खड़े करने वाली सजा, देखें वायरल वीडियो | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed