जूही चावला ने भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर किया मुकदमा | Nation One
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 5जी मोबाइल को लांच करने से रोकने की मांग की है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 2 जून को सुनवाई करेगा। जूही चावला ने कहा कि 5जी लांच होने से इससे होने वाला विकिरण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।
याचिका में कहा गया है कि 5जी उपकरणों के रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य के खराब होने की आशंका है। जूही चावला ने इस पर एक अध्ययन के हवाले से कहा है कि ये तकनीक काफी नुकसानदायक है।
याचिका में कहा गया है कि ऐसा कोई अध्ययन नहीं किया गया है, जो ये बता सके कि 5जी तकनीक मनुष्य के लिए सुरक्षित है। ऐसे में इस तकनीक को लांच करने से रोका जाए।