जोशीमठ: जोशीमठ- मलारी हाईवे पर सोमवार को हल्की बारिश के दौैरान सलधार के पास चट्टान टूटने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया है। जिससे कुछ घंटों तक वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई थी। बता दें कि यह हाईवे तिब्बत (चीन) सीमा क्षेत्र को जोड़ता है। वही इस दौरान सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना के जवानों की आवाजाही भी हाईवे अवरुद्ध होने से ठप पड़ गई है।
गनीमत यह रही कि उस समय यहां वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हाईवे के अवरुद्ध होने से सेना और आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही भी रुक गई है। हाईवे अवरुद्ध होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर जेसीबी और मजदूरों व््वारा हाईवे खोलने का काम शुरु कर दिया गया है। चट्टान से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए हैं। हाईवे को मंगलवार को देर शाम तक ही सुचारु किया जा सकता है।