JEE Main परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और NEET परीक्षा 26 जुलाई को होगी : मानव संसाधन विकास मंत्री | Nation One
इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए JEE Main परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यह घोषणा की। देशभर के विद्यार्थियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि JEE Advance की परीक्षा अगस्त में होगी, जिसकी तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि NEET यानी राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की शेष बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में भी जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। ये दोनों परीक्षाएं कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन लागू होने के कारण स्थगित कर दी गई थीं।
एक घंटे चली चर्चा में मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्कूली परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं, शैक्षिक सत्र, ऑनलाइन शिक्षा, फीस के संबंध में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शांतचित्त होकर अपने अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने टाइमटेबल बनाकर पढ़ने और बीच-बीच में कुछ अवकाश लेने की सलाह भी दी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को NEET की आधिकारिक वैबसाइट और मंत्रालय के विविध प्लेटफार्म की सहायता लेने का सुझाव दिया।