आईटीबीपी का वाहन गिरा खाई में, एक जवान की मौके पर मौत, एक घायल
धारचूला: प्रदेश में हादसो का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे हादसो से लगातार हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वहीं शनिवार शाम पिथौरागढ़ में हुए एक दर्दनाक हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। बता दें कि पिथौरागढ़ के धारचूला में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब आईटीबीपी का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबिक एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, अमित शाह बने गृह मंत्री….
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम आईटीबीपी का 407 वाहन धारचूला से ढाकर जा रहा था। तहसील मुख्यालय धारचूला से लगभग 50 किलोमीटर दूर उर्थिंग से आगे सेला के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में जवान रवींद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जवान राजेश सिंह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से रमेश पोखरियाल निशंक बन सकते है मोदी के मंत्री….