सीएम कमलनाथ के निजी सचिव के घर में आयकर विभाग की छापेमारी

सीएम कमलनाथ के निजी सचिव के घर में आयकार विभाग की छापेमारी

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल स्थित आवास पर आयकर विभाग ने रविवार रात 3 बजे छापेमारी की। मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर भी आयकर अफसर कार्रवाई कर रहे हैं। इनमें कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, सलाहकार आरके मिगलानी और प्रतीक जोशी शामिल हैं। दिल्ली से आए आयकर विभाग के 15 अफसरों की टीम इंदौर में स्कीम नंबर 74 स्थित कक्कड़ के आवास पर पहुंची। यहां विजय नगर स्थित शोरूम, बीएमसी हाइट्स स्थित ऑफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन, भोपाल स्थित घर श्यामला हिल्स, प्लेटिनम प्लाजा कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: वोटरों को लुभाने के लिए आज उत्तराखंड आएंगे सचिन पायलट, दो जगह करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रवीण कक्कड़ पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि 500 अफसर मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर, गोवा और दिल्ली के 50 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर रहे हैं। इनमें अमिता ग्रुप और मोजर बियर भी शामिल हैं। भोपाल में प्रतीक जोशी के आवास से नकदी जब्त की गई। अब तक करीब नौ करोड़ रुपए की नकदी मिलने की बात सामने आई है।