चांदी की कीमत बढ़ी तो सोना हुआ सस्ता, जाने क्या रहें दाम | Nation One

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने की कीमतें 694 रुपये से घटकर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। वहीं चांदी का भाव 126 रुपये से बढ़कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

इस बारें में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि, ‘दिल्ली में 24 कैरेट के सोने का दाम 694 रुपये कम हुआ है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना की कीमत 1,892 डॉलर प्रति औंस पर है। दूसरी ओर चांदी 23.73 डॉलर प्रति औंस पर थी।

बता दें कि, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 653 मेट्रिक टन सोना है। वहीं इसके साथ ही साथ सबसे ज्यागा गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत दुनिया में 9वें स्थान पर आता है।