Uttarakhand की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को सेवामुक्त हो जाएंगी। इसी बीच अब राज्य में नए मुख्य सचिव के नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं राधा रतूड़ी के बाद नए प्रशासनिक मुखिया के लिए IAS आनंद वर्धन और आरके सुधांशु के नाम पर मंथन किया जा रहा है।
बता दे कि अभी तक आनंद वर्धन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। IAS आनंद वर्धन का केंद्र में भी इंपैनलमेंट हुआ है। वहीं अब उन्हें राज्य वापस बुलाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही होगा।
Uttarakhand : 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था कार्यकाल
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल सितंबर में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया था। वहीं केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मुख्य सचिव को लिखे पत्र में राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी का कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने की पुष्टि की थी।
बता दे कि राधा रतूड़ी राज्य की पहली मुख्य सचिव है। जो बीते साल 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाली थी। लेकिन भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अवर सचिव भूपिंदर पाल सिंह द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि “मुझे उपर्युक्त विषय पर उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव का संदर्भ लेने और एआईएस (डीसीआरबी) नियम, 1958 के नियम 16 (1) में छूट देकर एआईएस (सीएस-आरएम) नियम, 1960 के नियम 3 को लागू करके 10/10/2024 से 31/03/2025 तक छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव राधा एस रतूड़ी की सेवा के विस्तार के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है”।
Also Read : Uttarakhand : IAS राधा रतूड़ी बनीं प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव, पढ़ें खबर | Nation One