Hijab Controversy : कर्नाटक में नहीं थम रहा हिजाब विवाद, विरोध करने पर 24 छात्राएं सस्पेंड | Nation One
Hijab Controversy : कर्नाटक के मंगलुरु स्थित कॉलेज ने 24 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है। इन छात्राओं ने हिजाब बैन का विरोध किया था। सभी छात्राएं उप्पिनंगडी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज की हैं। इन पर गाइडलाइंस का पालन नहीं करने का आरोप है।
Hijab Controversy : हिजाब बैन के खिलाफ किया था प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार, सस्पेंड किए गए इन 24 छात्राओं ने पिछले सप्ताह हिजाब प्रतिबंध और सरकार के आदेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार करने के साथ ही विरोध भी किया था।
Hijab Controversy : कॉलेज कमेटी ने लिया फैसला
इसको देखते हुए कॉलेज कमेटी ने गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर उन छात्राओं को सस्पेंड करने का फैसला लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले 7 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया था। जब मीडिया ने उस रिपोर्ट को कवर किया तो उन पर भी हमला किया गया।
Hijab Controversy : राज्य सरकार ने जारी किए हैं दिशानिर्देश
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने स्कूलों और कालेजों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफार्म पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, एक वर्ग हिजाब पहनकर शिक्षण संस्थान में प्रवेश की अनुमति मांग रहा है।
Hijab Controversy : हाईकोर्ट का फैसला
कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूल-कालेज में हिजाब पहनने पर रोक लगाने के राज्य सरकार के आदेश को सही ठहराया था और हिजाब पर रोक को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी थीं। हाईकोर्ट ने फैसले में कहा था कि हिजाब पहनना कोई धार्मिक प्रथा नहीं है।
Also Read : Nupur Sharma : नूपुर शर्मा को मिल रही जान से मारने की धमकियां, दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा | Nation One