केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विदेशों से मिल रही मदद को तेजी से राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजा जा रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार को 27 अप्रैल के बाद से महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए विभिन्न देशों और संगठनों से औषधि और उपकरण मिल रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि अभी तक 17 हजार 755 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 16 हजार 301 ऑक्सीजन सिलेंडर,19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 13 हजार से अधिक वेंटीलेटर तथा रेमडेसिविर की करीब सात लाख शीशियां और फेविपिराविर की 12 लाख गोलियां राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजी जा चुकी हैं।
मंत्रालय ने बताया है कि पिछले दो दिन के दौरान संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, कनाड़ा और स्विस-इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स से बड़ी खेप प्राप्त हुई है। मंत्रालय ने विदेशों से कोविड राहत सामग्री की प्राप्ति और आवंटन के लिए एक समर्पित समन्वय प्रकोष्ठ गठित किया है।