हरीश रावत ने हरक सिंह रावत को किया माफ़, बोले- आपदा में सांप-नेवले भी एक हो जाते हैं | Nation One
देहरादून : उत्तराखण्ड की सियासत में उथल पुथल और रस्साकशी का दौर जारी है। जहां भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के कई लोगों को अपनी तरफ करने में कामयाब रही। तो कांग्रेस भी भाजपा में सेंध लगाने में कामयाब रही।
इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरक सिंह रावत से फोन पर चर्चा की है। इस वार्ता के दौरान हरीश सिंह रावत ने कहा कि आपदा के समय तो सांप-नेवला भी साथ हो ही जाते हैं।
बता दें, भाजपा में कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जो 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिनके आने से हरीश रावत की तत्कालीन सरकार गिर गई थी। अब भाजपा में कांग्रेस से आये ये नेता यहां भी खुश नही हैं।
तो वहीं, कांग्रेस में इनकी वापसी में हरीश रावत बाधा बन कर खड़े हैं और बिना माफी के उनकी वापसी के लिए राजी नहीं हैं। भाजपा से कांग्रेस में वापसी की दौड़ में सबसे आगे वन मंत्री हरक सिंह रावत का नाम है।
लेकिन हरीश रावत बगैर माफी के उनको वापस लेने को राजी नहीं थे। हरीश रावत और हरक रावत वर्ष 2016 के बाद से ही एक दूसरे के घोर विरोधी रहे हैं।
दोनों कभी भी एक दूसरे पर कोई भी जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। पर अब हरक सिंह रावत ने माफी मांगकर हरीश रावत के तल्ख तेवर को नरम कर दिया है।