Yuzvendra Chahal Relationship : भारतीय क्रिकेट यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का हाल ही में तलाक हो गया है। वहीं तलाक से पहले ही चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरें आनी शुरू हो गई थी। दोनों को स्टेडियम में साथ देखा गया था। वहीं अब हार्दिक पांड्या ने दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है।
Yuzvendra Chahal Relationship : हार्दिक पांड्या ने कंफर्म किया रिलेशन
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने यजुवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशन को कंफर्म किया और आरजे महवश की जमकर तारीफ की। हार्दिक पांड्या ने कहा कि महवश ने चहल की जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है। वो भी खुशियों का हकदार है।
Yuzvendra Chahal Relationship : कई बार साथ में हुए है स्पॉट
जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर 2024 में क्रिसमिस पर आरजे महवश ने यजुर्वेद चहल के साथ कुछ फोटोज ऑनलाइन शेयर किया था। फोटोज में उनके साथ उनके कई सारे दोस्त भी नजर आ रहे थे. जिसके बाद से दोनों को कई बार साथ में देखा जा चुआ हैं. तलाक के दिन भी कोर्ट में आरजे महवश चहल के साथ नजर आईं थीं।
Also Read : Chahal-Dhanashree Divorce : हो गया युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक, कोर्ट ने लगाई मुहर | Nation One