पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब शुरू हुई ये नई सुविधा
पंतनगर: पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब एयर इंडिया की हवाई सेवा पंतनगर एयरपोर्ट से सात दिनों संचालित होगी। बता दें कि पंतनगर एयरपोर्ट से पहले हवाई सेवा सिर्फ चार दिन ही संचालित होती थी, जिसके बाद हवाई सेवा को पूरे सप्ताह नियमित कराने के लिए यात्रियों की ओर से मांग उठाई जा रही थी। यात्रियों की समस्या को देखते हुए अब पंतनगर एयरपोर्ट से सातों दिन हवाई सेवा संचालित होगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संग डिनर करना चाहती हैं कैटरीना, बदले में सलमान ने दिया ये जवाब
जिसके बाद शनिवार को एयरपोर्ट से सातों दिन हवाई सेवा शुरुआत हुई है। इसके अलावा इंडियन ऑयल का फिलिंग स्टेशन भी शुरू हो गया है। अब तक 72 सीटर विमान में भी यात्रियों के साथ फ्यूल लाया जाता था। इसके लिए विमान में 12 यात्रियों की संख्या कम करनी पड़ती थी।