उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में जमानियां कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक ऑनलाइन जालसाजी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसने एक व्यक्ति के खाते से 190000 रूपए की जालसाजी की। पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 173000 रूपए की बरामदगी भी की है। एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जमानियां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बाजार के रहने वाले सौरभ जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके खाते से 8 बार में 190000 रूपए निकाल लिए गए हैं जिसकी उनको जानकारी नहीं है।
सौरभ जायसवाल की सूचना पर जमानियां कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद पता चला कि पैसे मोबिक्विक यूपीआई के माध्यम से निकाले गए हैं। पैसे निकालते समय उस नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आता है जो नंबर खाते से लिंक होता है इसलिए पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की छानबीन शुरू की तो पता चला कि अभियुक्त ने पुलिस के यूपिकाप एप्लिकेेशन के माध्यम से मोबाइल खोने की सूचना दर्ज कराई गई और दूसरा सिम निकलवा लिया था।
ऐसा उसने वादी के पिता के आधार कार्ड के जरिए किया था। अभियुक्त राजेश गुप्ता भी जमानिया कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और सौरभ जायसवाल के घर के सामने ही उसकी मोबाइल की दुकान थी। उसने उनके पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी चोरी से निकाल कर रख ली थाी और उसी आधार कॉर्ड के माध्यम से दूसरा सिम प्राप्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त राजेश गुप्ता को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट