वेब स्टोरी

गाजियाबादः एसएसपी कार्यालय के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास | Nation One
कोरोना महामारी के बीच गाजियाबाद एसएसपी कार्यालय में बुधवार एक महिलाय ने कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। बता दें कि महिला एसएसपी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने जा रही थी। तभी एक पुलिसवाले ने उसे देख लिया और उससे पेट्रोल छीनकर थाने भेजा गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का नाम शहाना परवीन निवासी सीलमपुर है। क्या था मामला बता दें कि पीड़ित महिला का अशोक विहार में ढाई सौ गज का प्लॉट है। महिला ने बताया कि उसके प्लॉट पर दबंग भूमाफियाओं जहीर, सराफत, रियासत समेत कई लोगों ने कब्जा कर लिया है। महिला की तहरीर लोनी थाने में नहीं ली गई, जिसके चलते उसने एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया।   नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट

You Might Also Like

Facebook Feed