वेब स्टोरी

Gangotri के तीर्थ पुरोहित CM धामी के इस फैसले से नाराज, पीएम मोदी को लिखा पत्र | Nation One 

Gangotri : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए रामनगर से नया रूट खोलने की तैयारी के निर्देश दिए थे। जिसे लेकर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है। तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीएम धामी के फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है।

Gangotri : तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा चार धाम यात्रा को ऋषिकेश, हरिद्वार से बदलकर रामनगर से यात्रा के संचालन पर विचार किया जा रहा है, जोकि परम्परा एवं आस्था के विरूद्ध है।

यदि सरकार द्वारा परम्परागत यात्रा के साथ एवं धार्मिक मर्यादा के साथ छेड़-छाड की जाती है, तो चार धाम के धार्मिक पर्यटन से जुड़े सभी जनमानस इसका पुरजोर विरोध करेंगे। तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी से निवेदन कर कहा कि सीएम धामी द्वारा रामनगर से चार धाम यात्रा को निरस्त कर पहले की तरह परम्परानुसार चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलने दिया जाए।

Gangotri : CM ने दिए थे रामनगर से चारधाम शुरू करने के निर्देश

बता दें ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली चार धाम यात्रा में पिछले दिनों देखा गया था कि भारी भीड़ आ जाने से रास्ते जाम हो गए थे। जिसके बाद सीएम धामी ने अधिकारियों को आदेश जारी कर रामनगर को विकल्प के रूप में तैयार करने की बात कही थी। सीएम धामी के निर्देश पर उच्च अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर तैयार कर ली है। हालांकि अगला निर्णय शासन को लेना है।

Also Read :News : अब साल में 2 बार होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, स्टूडेंट्स की राह होगी आसान | Nation One 

You Might Also Like

Facebook Feed