हापुड़ में नवविवाहिता को ससुराल से अगवा कर दो दिन तक गैंगरेप का गम्भीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार थाना देहात क्षेत्र की रहने वाली लड़की की शादी 17 जनवरी 2020 को थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के दिन जब नवविवाहिता अपनी ससुराल गयी थी और जब रात में नवविवाहिता के ससुराल वाले सोये हुए थे तभी उसको दो नकाबपोश युवकों ने अगवा कर लिया उसे उठाकर ले गए।
पीड़िता के अनुसार उसके साथ जंगल मे ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। ससुराल वालो ने उसको काफी तलाशा, लेकिन उसका कही पता नही चला। जिसके बाद थाना हाफिजपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन फिर भी नवविवाहिता का कही पता नही चला। आरोप है कि नवविवाहिता सुबह थाना देहात क्षेत्र के मंडी पर मिलती है। और जिन दोनों युवकों ने अगवा कर पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, वो ही उसको वहां छोड़कर फरार हो गए थे। ये दोनों युवकों ने नवविवाहिता की अश्लील वीडियो भी बनाई और उनको वायरल करने की धमकी भी दी है।
वही जब पीड़िता अपने घर पहुंची तो उसने आपबीती अपने परिजनों को बताई। वही परिजन पीड़िता को लेकर थाना हापुड़ देहात पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामला सामने आ जाने के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई ।