पूर्व CM त्रिवेंद्र ने दी CM तीरथ को दी वैक्सीनेशन और चारधाम यात्रा पर ये सलाह | Nation One
सीएम की कुर्सी गँवाने के बाद से त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार किसी न किसी मौके पर न केवल सरकार के कामकाज और नीतियों पर बेबाक टिप्पणी कर रहे हैं बल्कि मौका लगते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सलाह-मशविरा देने से भी नहीं चूकते हैं।
वहीं बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि जिन लोगों को एंटी कोविड वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है उन्हें चारधाम यात्रा पर जाने दिया जाना चाहिए।
साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पंडा-पुरोहित समाज में जिन-जिन को टीका नहीं लगा है उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण होना चाहिए।
ऋषिकेश में एक रक्तदान शिविर में पहुँचे पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और अब सामान्य होते हालात के मद्देनज़र कदम उठाने की दरकार है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी वे सीएम तीरथ को चिट्ठी लिखकर सुझाव दे चुके कि जिन्हें टीके की डबल डोज लग चुकी उनको चारधाम यात्रा की छूट दी जानी चाहिए।
इससे यात्रा पर निर्भर लोगों का जीवन पटरी पर लौटने लगेगा और पर्यटन-परिवहन कारोबारियों को राहत पहुँचेगी और आर्थिकी भी पटरी पर लौटने लगेगी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत नीति आयोग की एसडीजी रिपोर्ट में उत्तराखंड को क़ानून व्यवस्था को लेकर टॉप आने को तीन साल के सुधारवादी क़दमों की परिणाम करार दे रहे।