नैनीताल: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने से अब सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी प्रचार-प्रसार की गति को तेज कर दिया है। इसी बीच अब पक्ष तथा विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा पर जुबानी तीर चलाया है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के दोस्त बहुत चालाक हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ भी एंटी इनकंबेंसी है अर्थात बहुत सारे सवाल है, उत्तराखंड में राज्य सरकार के खिलाफ भी बहुत सारे सवाल हैं, उनके सांसदों के खिलाफ भी बहुत सारे सवाल हैं।
यह भी पढ़ें: देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत, उन्हीं के हाथों में सुरक्षित है देश : योगी आदित्यनाथ
उन्होंने आगे कहा कि यदि उत्तराखंड में भाजपा के 5 सालों के विकास को देखना है तो सांसद आदर्श ग्राम को देखिए, आपको कहीं और ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी कि भाजपा ने विकास के साथ कितना खिलवाड़ किया है। इसलिए भाजपा नया चुनावी नरेटिव तैयार कर रही है और वो नरेटिव पाकिस्तान है। हम हिंदुस्तान के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद।। गौर हो कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए महज अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। ऐसे में अब पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत अब चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुट गए हैं। ऐसे में वह बीजेपी पर तंज कसने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।