जानवर से ऐसा लगाव की उसके मौत से हताश होकर खुद भी कर ली खुदकुशी | Nation One

जानवर और इंसान की प्रेम की पराकाष्ठा को बताते हुए एक युवती ने अपने पालतू की मौत के गम में अपनी जान दे दी। हमने जानवरों का लगाव इंसान के प्रति हमेशा देखा है परंतु किसी इंसान का जानवर के प्रति लगाव वाकई दिल को छू लेने वाला है।

रायगढ़ जिले के गोरखा थाना अंतर्गत कोतरा रोड में एक ऐसा वाक्य हुआ जिससे आप भी चौक जाएंगे। 22 साल की लड़की प्रियांशी जो कि एक कॉलेज स्टूडेंट थी उसने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके घर में एक पालतू कुत्ता बाबू मर गया था। घरवाले उसे बाबू कह कर पुकारते थे। जो कि 3 दिन तक बीमार था उसके बाद उसकी बीमारी से ही मौत हो गई।

मौत का सदमा प्रियांशी बर्दाश्त नहीं कर पाई और जब सभी लोग बाबू के बारे मे चर्चा कर रहे थे उस वक्त करीब 1:00 बजे रात में उसने रात में आत्महत्या कर ली प्रियांशी की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि बाबू के साथ ही उसे दफनाया जाए और उसने अपने माता-पिता को अपना ख्याल रखने की भी हिदायत दी है।