फौजी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के बाद एक फौजी ने अपनी प्रेमिका को धोखा दे दिया। इससे आहत प्रेमिका ने खुदकशी कर ली। यही नहीं, मरने से पहले उसने फौजी पर आरोप लगाकर सुसाइड नोट भी लिख डाला। मामले की जांच कर रही निहाल विहार थाना पुलिस दिल्ली से फौजी की तलाश में गुरुवार को हल्द्वानी पहुंची। हालांकि पुलिस टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के निहाल विहार निवासी एक युवती को हल्द्वानी के फौजी युवक से प्रेम-प्रसंग था। शादी का झांसा देकर फौजी उससे दुष्कर्म करता रहा। कुछ समय बाद फौजी ने शादी से इन्कार कर दिया। फौजी ने अपने मोबाइल नंबर भी बदल डाले। इससे आहत युवती ने कुछ दिन पहले खुदकशी कर ली।

फौजी को ठहराया खुदकशी का जिम्मेदार

सुसाइड नोट में उसने आपबीती लिखने के साथ ही धोखेबाज फौजी को खुदकशी का जिम्मेदार ठहराया। शुक्रवार दोपहर मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस फौजी को तलाशते हुए हल्द्वानी पहुंची। बताते हैं कि फौजी घर पर नहीं मिला, अलबत्ता पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की।

जांच में पता चला कि फौजी इस समय ड्यूटी पर है। वहीं, पुलिस फौजी के तिकोनिया में दुकान चलाने वाले भाई के घर भी पहुंची। वहां भी फौजी को लेकर भाई से लंबी पूछताछ की गई। करीब चार घंटे तक जांच कर दिल्ली पुलिस वापस लौट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *