Elon Musk ने Twitter की नई पॉलिसी का किया ऐलान, हेट कंटेंट पर अब लगेगी लगाम | Nation One
Twitter : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सत्ता जब से एलन मस्क के हाथ में आई है तब से लगातार बदलाव किए जा रहे हैं इसी कड़ी में नए बॉस एलन मस्क ने ट्विटर की पालिसी का ऐलान कर दिया।
मस्क ने नई ट्विटर नीति के तहत निगेटिव और घृणास्पद ट्वीट्स को डीबूस्ट और डिमनेटाइज करने की घोषणा की।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह नियम केवल व्यक्तिगत ट्वीट पर लागू होता है, पूरे अकाउंट पर नहीं। बकौल मस्क नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की आजादी देती है, लेकिन रीच की स्वतंत्रता नहीं।
एलन मस्क के इस दावे को लेकर पूर्व कर्मचारी ने खोली पोल, कहा झूठे है मस्क | Nation One
Elon Musk का नया फरमान, Parody Accounts पर अब होगा कार्रवाई | Nation One
Twitter : ट्विटर में आया बड़ा भूचाल, 50 % कर्मचारियों को Elon Musk ने नौकरी से निकाला | Nation One
Ban Drishti IAS के बीच सामने आया विकास दिव्यकीर्ति का पूरा VIDEO, देखें | Nation One
Twitter : अभद्र भाषा वाले ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं
उन्होंने कहा कि कि ट्विटर निगेटिव सामग्री या अभद्र भाषा वाले ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और न ही इसका प्रचार करेगा। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि नई ट्विटर नीति बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की आजादी नहीं है।
निगेटिव ट्वीट्स डिमोनेटाइज कर दिए जाएंगे। ऐसा करने के बाद उस पर्टिकुलर ट्वीट पर कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा’ इसी के साथ उन्होंने कई ट्विटर अकाउंट्स को बहाल भी कर दिया है।