पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह, पीएम मोदी और अमित शाह से साथ प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिअद संयुक्त के प्रमुख सुखदेव सिंह ढींडसा भी प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे।
त्रिकोणीय गठबंधन का यह चुनाव प्रचार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के कारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छूट दिए जाने के बाद 10 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।
कैप्टन ने कहा है कि त्रिकोणीय गठबंधन प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रचार के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के सभी नेताओं के साथ वह पंजाब में घूम-घूम कर प्रचार करेंगे। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार हो गई है। जल्द ही इसकी घोषणा भी सार्वजनिक कर दी जाएगी।