ईद-उल-अजहा: प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित राजस्थान सीएम गहलोत ने दी सभी को मुबारकबाद | Nation One
भारत में कोरोना वायरस के बीच शनिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं ईद-उल-अजहा के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज हस्तियों ने मुबारकबाद दी है।
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में इस त्योहार का महत्व समझाते हुए सभी से कोविड-19 की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। तो प्रधानमंत्री ने दुआ मांगी कि भाईचारे और दया की भावना और बढ़े। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जनता को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।
Eid Mubarak! Idu’l Zuha symbolises the spirit of sacrifice and amity which inspires us to work for the well-being of one and all. On this occasion, let us share our happiness with the needy and follow social distancing norms and guidelines to contain COVID-19 spread.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 1, 2020
Eid Mubarak!
Greetings on Eid al-Adha. May this day inspire us to create a just, harmonious and inclusive society. May the spirit of brotherhood and compassion be furthered.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
ईद-उल-अजहा के अवसर पर मुबारकबाद।
ईद का यह त्यौहार हमें नेक नीयत और इंसानियत के साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद तबके की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। यह त्यौहार हमें सिखाता है कि देश-प्रदेश के लिए हम हमेशा त्याग और बलिदान करने के लिए तैयार रहें।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 1, 2020
बता दें कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बकरीद की नमाज अपने घर पर ही अदा की। उन्होंने कहा, “ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कमी नहीं है।”
Delhi: Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minister of Minority Affairs offers prayer at his residence on #EidAlAdha pic.twitter.com/F7vZNxcn2I
— ANI (@ANI) August 1, 2020
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट