ईद-उल-अजहा: प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित राजस्थान सीएम गहलोत ने दी सभी को मुबारकबाद | Nation One

भारत में कोरोना वायरस के बीच शनिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं ईद-उल-अजहा के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज हस्तियों ने मुबारकबाद दी है।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में इस त्योहार का महत्व समझाते हुए सभी से कोविड-19 की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। तो प्रधानमंत्री ने दुआ मांगी कि भाईचारे और दया की भावना और बढ़े। वहीं  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जनता को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।

बता दें कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बकरीद की नमाज अपने घर पर ही अदा की। उन्होंने कहा, “ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कमी नहीं है।”

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट