Twitter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 महीने बाद ट्विटर पर लौटे हैं। कंपनी ने उनके अकाउंट को फिर से एक्टिव कर दिया है। हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक पोल कराया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर सस्पेंड अकाउंट यूजर्स को एक बड़ी राहत दी थी, वैसे तो एलन लगातार कंपनी की पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं।
समचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सस्पेंड हुए ट्विटर अकाउंट की फिर से वापसी हो गई। 22 महीने बाद ट्रंप दोबारा से ट्विटर पर आए हैं। एलन मस्क की ओर से किए गए एक पोल में लोगों से पूछा था कि क्या सस्पेंड अकाउंट्स को दोबारा सक्रिया किया जाए।
इस पोल में 15 मिलियन वोटर्स ने ट्रंप के अकाउंट को फिर से सक्रिय करने का समर्थन किया था। जिसके आधार पर कंपनी के नए मालिक ने यह फैसला लिया। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘ज्यादातर लोग चाहते हैं कि ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाए।
Twitter : इस वजह से बैन हुआ था ट्रंप का ट्विटर अकाउंट
आपको बता दें कि आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड हुआ था। दरअसल बीते साल 6 जनवरी 2021 के दिन यूएस कैपिटल में दंगे हुए और डोनाल्ड ट्रंप को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया। इस दंगे में उनकी भूमिका के संबंध में अमेरिका में अभी भी जांच चल रही है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में हिंसा करने वाले अपने समर्थकों को क्रांतिकारी बताया था। जिसके बाद ट्विटर कंपनी ने इसे अपनी पॉलिसी के खिलाफ बताया था।
इसी समय उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसका समर्थन किया था। इसी वजह से कंपनी ने कार्रवाई करते हुए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। वहीं ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क शुरू से ही फ्री स्पीच को लेकर काफी मुखर रहे हैं। इसी वजह से ट्रंप की दोबारा से वापसी हो सकी है।
Also Read : Elon Musk ने Twitter की नई पॉलिसी का किया ऐलान, हेट कंटेंट पर अब लगेगी लगाम | Nation One