
चर्चा का विषय बनी DFO और डॉक्टर की शादी, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
उत्तराखंड में एक शादी काफी चर्चा में आ गई है, यह शादी है एक डीएफओ और एक डॉक्टर की। शादी भी कुछ इस तरह हुई कि आपको भी सुनने में अच्छा लगेगा। अदालत में काफी सादे समारोह में यह शादी की गई। अदालत में की गई यह शादी प्रदेश में काफी चर्चा में आ गई है।
दरअसल उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के डीएफओ यानीकि जिले में वन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी हैं महातिम यादव, वहीं अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में काम करती हैं डॉक्टर प्रियंका यादव।
बता दें कि दोनों ने अल्मोड़ा में अदालत में शादी कर ली, कोविड-19 के समय को देखते हुए दोनों ने निर्णय लिया कि शादी अदालत में की जाए। साथ ही डॉ प्रियंका यादव ने उत्तराखंड के रीति-रिवाजों के अनुसार उत्तराखंड में कुमाऊं इलाके का प्रसिद्ध पिछौड़ा भी पहना।
दोनों ने सादे समारोह में अदालत में शादी कर समाज के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। इस समय शादी में ज्यादा भीड़ भाड़ होना सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है, दोनों के विवाह पर अल्मोड़ा में वन विभाग के कई कर्मचारियों और जिले में तैनात अन्य अधिकारियों की ओर से महातिम यादव को बधाई देने का सिलसिला जारी है।