Dehradun : धोखाधड़ी के शिकार हुए पारस टावर स्तिथ इस डायग्नॉस्टिक लैब के मालिक | Nation One
Dehradun : देहरादून के मजरा स्थित पारस टॉवर में एक डायग्नोस्टिक लैब में ठगी का मामला सामने आया है, जहां लैब के ओनर से 20,000 रुपये की ठगी कर एक व्यक्ति फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले ओनर को यह कहकर गुमराह किया कि बिल्डिंग के मालिक फिलहाल बिल्डिंग में उपलब्ध नहीं हैं। उसने दावा किया कि वह मालिक के लिए 60,000 रुपये छोड़ रहा है, जो बाद में उनसे ले लिए जाएंगे। आरोपी ने फिर चालाकी से कहा कि वह उसे 20,000 रुपये 10-10 की गड़ी में देगा, जिसके बदले महिला को 20,000 रुपये नगद देने होंगे।
Dehradun : 20,000 लेकर आरोपी फरार
जिसके बाद खुल्ले पैसों की जरूरत को देखते हुए ओनर ने बिना किसी शक के 20,000 रुपये नगद आरोपी को सौंप दिए, लेकिन जैसे ही उसने पैसे लिए, वह तुरंत वहां से भाग निकला।
ओनर को बाद में अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हो गया है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत की, वहीं अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
Also Read : News : कोसी नदी के विकराल रूप के बाद गर्जिया मंदिर श्रद्धालुओं के लिए हुआ बंद | Nation One