Uttar Pradesh- दैया दैया हंमसे गलती हो गई, अब हमेशा करेगें पुलिस की इज़्ज़त
हाथ जोड़े गिड़गिड़ाते मिमियाते इंन लोगों को जो आप देख रहे हैं, कुछ घंटे पहले मानो दहाड़ रहे थे। जबर दबंगई दिखा रहे थे। खुद को बड़का बाहुबली समझ रहे थे।
देखिए इंन तस्वीरों में कैसे ये लोग पुलिस की पिटाई कर रहे हैं। कैसे इन बदमाशों के आगे पुलिस की हालत पतली नज़र आती है कि कैसे कोई बदमाश पुलिसवालों पर गुम्मे बरसा रहा है तो कहीं कोई लाठी डंडे।
मंदिर में छुप पुलिस ने बचाई अपनी जान-
कुछ पुलिस वाले मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाते नज़र आ रहे हैं। जबिक एक सिपाही जब इंन लोगों के हत्थे चढ़ा तो पूछिए मत उसका क्या हाल इंन लोगों ने किया। ज़मीन पर लिटा-लिटा कर मारा।
ये पुलिस पिटाई की तस्वीरें बरेली की हैं। जहां जुए के अड्डे पर छापा मारने पहंुची थी पुलिस की टीम तभी वहां मौजूद जुआरियों ने पुलिस को घेरकर उंनके साथ मारपीट करने लगे। यहां तक की पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ डाली। कुछ सेकेंड के स वीडियो में एक महिला भी बीच में आती है और हमलावरों को रोकने की कोशिश करती दिखाई देती है।
फिर पुलिस ने किया जुआरियों का बढ़िया इलाज-
बताया जा रहा है कि ये सभी जुआरी शराब के नशे में घुत थे। तो मानों खुद को बहुत बड़ा सिकंदर समझ रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने इंनका बढ़िया इलाज किया तो फिर तुरंत दैया-दैया करने लगे और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे और कहने लगे कि अब से सभी पुलिस वालों की इज़्ज़त करेगें।
जुआरियों के इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिंनको हाॅस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं थाना प्रेमनगर की पुलिस की पीटते ये तसवीरें जब वायरल होने लगीं तो मानों पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
दीवाली की रात दबिश का ये सिलसिला रहा जारी-
पुलिस की टीमें लगा दी गईं इंन बदमाशों को पकड़ने के लिए। दीवाली की पूरी रात दबिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुल 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
जिनमें से 9 लोगों को गिरफतार किया जा चुका है। भले ही पुलिस फोर्स एक्शन में जुटी है लेकिन जिस तरह से इंन लोगों ने पुलिस वालों को ज़मीन में लिटा-लिटा की पीटा है उससे कई सवाल भी उठ रहे हैं लाॅ एंड आर्डर पर।