कोरोना से लड़ाई में सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान | Nation One
नई दिल्ली: आज के समय में जब कोरोना जैसी वैश्विक महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है, ऐसे में केंद्र सरकार कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हट रही है. साथ ही आम लोग और सामाजिक संगठन भी सक्रिय हैं.
इसी दिशा में सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन एवं लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन ने डिस्पोजेबल मास्क, पीपीई किट्स, सैनिटाइज़र और ऑक्सीमीटर मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को प्रदान किए.
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के सलाहकार अनिल भारद्धाज ने सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन एवं अन्य संस्थाओ के द्धारा किए गए इस सामाजिक सेवा की सरहाना करते हुए कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया.
साथ में यह भी कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए बच्चों और महिलाओं की स्वछता एवं स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. कोरोना से लड़ाई में बाहरी सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा भी बेहद ज़रूरी है.
सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ने में स्वास्थ्य संस्थाए और सामाजिक संगठन एक साथ मिलकर निर्णायक भूमिका अदा कर रहे हैं. कार्यक्रम सहयोजक सपना शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण फाउंडेशन ने सभी का आभार व्यक्त किया।